तेलंगाना पुलिस को उस वक्त एक बहुत बड़ी सफलता मिली जब हैदराबाद के जुबली हिल्स में हुई एक महिला की हत्या की गुत्थी सुलझा ते हुए उन्होंने हत्यारे रमुलु को गिरफ्तार किया । रमुलु एक ऐसा सीरियल किलर है जिसने अपनी पत्नी के छोड़ जाने के बाद औरतों से नफरत करना शुरू कर दिया और एक एक करके 18 महिलाओं के कत्ल को अंजाम दिया ।
तेलंगाना पुलिस यह गिरफ्तारी 4 जनवरी मंगलवार को किया