18 महिलाओं का सीरियल किलर रमुलु गिरफ्तार

Bihari news reporter

 तेलंगाना पुलिस को उस वक्त एक बहुत बड़ी सफलता मिली जब हैदराबाद के जुबली हिल्स में हुई एक महिला की हत्या की गुत्थी सुलझा ते हुए उन्होंने हत्यारे  रमुलु को गिरफ्तार किया । रमुलु एक ऐसा सीरियल किलर है जिसने अपनी पत्नी के छोड़ जाने के बाद औरतों से नफरत करना शुरू कर दिया और एक एक करके 18 महिलाओं के कत्ल को अंजाम दिया ।

 तेलंगाना पुलिस यह गिरफ्तारी 4 जनवरी मंगलवार को किया